कलेक्टर,डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने किया लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण,,

छग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी का औंचक निरीक्षण
स्थापित होम आईसोलेशन केंद्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

मंुगेली 30 मार्च// कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले के विकास खण्ड मुख्यालय लोरमी पहुचे और वहां संचालित 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औंचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने अपातकालीन चिकित्सा केंद्र, नोवेल कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत अपातकालीन स्थिति को नियंत्रण रखने हेतु स्थापित होम आईसोलेशन केंद,्र दवा वितरण केंद्र, जन औषधि केंद्र, इजेंक्शन कक्ष, पैथोलाजी कक्ष, टीकाकरण कक्ष केंद्र, नेत्र परिक्षण केंद्र सहित विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की । उन्होने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत अपातकालीन स्थिति को देखते हुए होम आइसोलेशन केंद्र की स्थापना की गई है। आने वाले समय में होम आइसोलेशन केंद्र की और आवश्यकता होगी। इस हेतु उन्होने 50 से अधिक बिस्तर की अलग-अलग होम आइसोलेशन केंद्र बनाने के लिए विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिय। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना भी मौजूद थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में हुई आराधना

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में …