छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नशा-मुक्ति हेतु हो रहा है परामर्श केन्द्र का संचालन
मुंगेली :- समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने आज यहां बताया कि जिला अस्पताल मुंगेली के समीप शासकीय टी.बी. अस्पताल के समक्ष नशा-मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र, संचालन किया जा रहा है। इस केन्द्र में शराब, जरदा, गुटखा, गुड़ाखु, तम्बाकु, सिगरेट, बीड़ी, गांजा, भांग एवं अन्य मादक पदार्थों का लत लगे हुए व्यक्तियों को परामर्श, दवाई एवं ईलाज के माध्यम् से नशा-मुक्त किया जाता हैं। नशे के लत के कारण व्यक्तिगत (मानसिक एवं शारीरिक) सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक क्षति हो रही हैं। नशा, अपराध, आत्महत्या, हिंसा एवं दुर्घटनाओं के लिए एक बड़ा जिम्मेदार कारक हैं। नशा-मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र का उद्देश्य नशे के शिकार व्यक्तियों को एक परिवारिक एवं स्नेहशील वातावरण प्रदान कर, परामर्श एवं चिकित्सीय ईलाज के माध्यम् से उनके नशे के प्रति सोच एवं मानसिकता में बदलाव लाना तथा उन्हें नशा-मुक्त बनाया जाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हैं। परिवार, समाज एवं देश को सशक्त बनाने एवं उन्हें विकास के पथ में अग्रसर करना है। यदि नशे को नियंत्रित करने के लिए तथा इसे जड़ से उखाड़ फेकने के लिए, आज प्रयास नहीं किया जाता हैं तो भविष्य अंधकारमय होगा। नशा-मुक्त समाज व देश का निर्माण करने के लिए, व्यक्तिगत, सामूहिक एवं समाजिक प्रयास की आवश्यकता हैं। कल का भविष्य सुनहरा गढ़ने के लिए आज हमें नशा-मुक्ति की दिशा में एक कठोर कदम उठाये जाने की आवश्यकता हैं। अतः नशे के शिकार व्यक्ति उक्त नशा-मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र में प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक नशा-मुक्ति के संबंध में परामर्श एवं उपचार प्राप्त कर सकते हैं।