छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(738910589)
जिले के बैतलपुर मे स्थापित चेक पोस्ट मे श्रमिको को मिल रहा है निःशुल्क भोजन और आराम की सुविधा
मंुगेली :- नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए अन्य राज्यो तथा बाहर से आने वाले श्रमिको एवं मजदूरो की जानकारी के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बैतलपुर मे भी चेक पोस्ट (बैरियर) की स्थापना की गई है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवण ने विगत दिवस बैतलपुर चेक पोस्ट (बैरियर) का औंचक निरीक्षण किया गया था और चेक पोस्ट (बैरियर) से गुजरने वाले श्रमिको के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ-साथ श्रमिक सहायता केंद्र का बैनर लगाने के लिए पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री ब्रजेश सिंह क्षत्रिय को निर्देश दिये थे। इसके परिपालन मे श्री क्षत्रिय ने चेक पोस्ट (बैरियर) मे श्रमिक सहायता केंद्र का बैनर तथा चेक पोस्ट (बैरियर) से गुजरने वाले श्रमिको के लिए भोजन, पेयजल, दवाई, कूलर और आराम हेतु वही संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बरामदांे मे की गई है। आज चेक पोस्ट (बैरियर) से गुजरने वाले 213 श्रमिको को निःशुल्क भोजन किया । भोजन के पश्चात् श्रमिको द्वारा कूलर की ठंडी हवा मे आराम किया गया और जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए गंतव्य के लिए रवाना हुए । इस अवसर पर सरगांव की नायब तहसीलदार श्री दिलीप खांडे मौजूद थे।