Breaking News

स्वर्णकार युवा क्रांति मंच द्वारा शराब बंदी के लिए पोस्टर दिखाकर किया विरोध,

छग ब्यूरो रिपोर्ट

स्वर्णकार युवा क्रांति मंच द्वारा शराबबंदी के लिए पोस्टर दिखाकर किया विरोध …अपने घर के छत से ही प्रतिकात्मक विरोध दर्ज…..

रायपुर–शराब दुकान खुलने से घरेलू विवाद,वाहन दुर्घटना,छेड़छाड़ की घटना बढ़ी है।45 दिन के लॉकडाउन से काम ठप्प होने के कारण मध्यवर्गीय और निम्न वर्गीय के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है।शराब की दुकान खुलने से जो थोड़ा बहुत बचत उनके हाथों में था वो शराब की भेंट चढ़ गए।सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही होने से कोरोना संक्रमण अब अपने चरम सीमा में होगा।शराब दुकान खोलना एक भूल है इसे जल्द सुधारा जाए। मैं शराब दुकान खुलने का विरोध करती हूं।ये कथन स्वर्णकार युवा क्रांति मंच नारीशक्ति की अध्यक्षा श्रीमती दीपिका मुकेश सोनी द्वारा प्रदेशस्वजनो से अपने घर के छत पर् स्लोगन के माध्यम से संबोधित किया गया।
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के नारीशक्ति प्रदेश प्रभारी श्रीमती दुर्गा सोनी द्वारा कहा गया कि डेढ़ माह तक शराब दुकान बंद रहा।प्रदेश में शराब बंदी का ये अच्छा अवसर था।लेकिन शराब दुकान के खुल जाने से कोरोना महामारी के साथ साथ लोगो को आर्थिक घरेलू और अन्य समस्या से जूझना पड़ेगा।
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच द्वारा प्रदेशस्तर पर शराब बंदी को लेकर स्लोगन द्वारा रविवार को व्यापक अभियान चलाया गया। लोगो द्वारा अपने अपने घरों के छतों में या अंदर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए।प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया गया,जिसमे पोस्टर हाथ मे लिए जिस पर शराब बंदी को लेकर स्लोगन अंकित किया गया था।प्रदेश सरकार से शराब बंदी की अपील लिया गया।यह मुहिम पूरे प्रदेश में एक साथ तय समय मे घर पर ही अपने अपने स्थान से किया गया।जिसमें स्वर्णकार समाज के अनेक भाई बहनों ने जागरूकता का परिचय देते हुए भाग लिया एवम शराब बंदी हेतु दृण संकल्पित नजर आए।
इस मुहिम में स्वर्णकार युवा क्रांति मंच से अरुण सोनी (संरक्षक),ओम सोनी(संरक्षक),मीडिया प्रभारी राजु सोनी,मीडिया प्रभारी राजेश सोनी,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सोनी एव्व दीना सोनी,संगठन मंत्री मोहन सोनी,केदारनाथ सोनी,जिला अध्यक्ष नंदकुमार सोनी उपाध्यक्ष राजेश सोनी,रूपपनारायण सोनी,गोपी सोनी,नरेंद्र सोनी,हेमचंद्र सोनी,सूरज सोनी(कोंडागांव),रामचन्द्र,प्रतीक,संजय सोनी,जगन्नाथ,गौतम सोनी,जय कुमार,विकाश सोनी,राजेश छोटेलाल सोनी,प्रकाश सोनी,अनिल सोनी,बिहारीलाल सोनी,रविप्रकाश,मैनप्रताप,
प्रकाश सोनी,रमाकांत सोनी,जागेश्वर,विनय,राजू,प्रमोद,केवल,नरेश,किरण कुमार,प्रशांत,रोहित,आलोक एवम नारीशक्ति में श्रीमती सुषमा सोनी,ममता सोनी,स्वीटी सोनी,शोभा सोनी एवम अन्य स्वर्णकार स्वजनों ने अपना अपना योगदान नियम पालन करते हुए दिए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …