Breaking News

मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने सजक,,एवं चकमक कार्यक्रम के की समीक्षा

छग   ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

सजग” एवं “चकमक” कार्यक्रम की समीक्षा

मुंगेली:- वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के बढते प्रभाव के दृष्टिगत छत्तीसगढ शासन द्वारा लाॅकडाउन संचालित है । इसके तहत जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिले के समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षको की बैठक सजग एवं चकमक कार्यक्रम की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रो को बंद कर डिजिटल प्लान के तहत डोर टू डोर (घर घर जाकर) हितग्राही बच्चों को बाल्यावस्था की प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) के तहत रोचक गतिविधियां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा कराया जाकर उनका सर्वागीण विकास के साथ-साथ अभिभावकोे को एन्ड्राइड मोबाईल के माध्यम से सजग कार्यक्रम की आडियो विडियो क्लिप द्वारा बच्चों को लाड-दुलार, स्नेह, अपनापन, देने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं। जिससे आज के इस विषमता पूर्ण विचलन, भय, तनाव, के माहौल में बच्चे अभिभावक घर पर ही रहे, नियमित हाथ धोये, मास्क लगाये, सोशल डिस्टेसिंग का पालन आदि जिससे कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी से बचा जा सके । इस अवसर पर उन्होन लाॅकडाउन की स्थिति में विभाग के अन्य कार्यक्रम जैसे हितग्राहियों को प्रदायित पोषण आहार, टीकाकरण एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान तथा अन्य महत्वाकांक्षी, जनोन्मुखी, शासकीय योजना एवं गतिविधियों की क्रियान्वयन के साथ ही साथ कोरोना से बचाव की जानकारी के संबंध मे आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। समीक्षा मे मे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री राजेन्द्र कश्यप ने सजग एवं चकमक कार्यक्रम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …