Breaking News

सिविल लाइन पुलिस ने किया 2 चोरियों का खुलासा

    छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
. लॉकडाउन में भी सिविल लाईन पुलिस का संपति संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता।
दो चोरियों का खुलासा ।
रात्रि गस्त के दौरान आरक्षक द्वारा चौकन्ने रहकर की गई डियूटी ।
बिलासपुर:-लॉकडाउन की स्थिति में सिविल लाईन पुलिस द्वारा लगभग सभी चोरियों में आरोपियों तक पहुंचकर माल बरामदगी में सफलता प्राप्त की गई हैं
थाना सिविल लाइन बिलासपुर मे घटना दिनांक 27-04-2020 को घटनास्थल दुर्गा मंदिर के सामने धुरी पारा मंगला में प्रार्थी के किराना दुकान में सेंधमारी करके अज्ञात आरोपी द्वारा किराना सामान तेल दूध के साथ नगदी रकम की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी प्रार्थी राजकुमार पटेल निवासी मंगला की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेकर डॉग स्कॉट एवं अन्य सभी अपने मुखबीरो को अलर्ट किया था जिस पर लगातार निगाह रखे जाने से एवं सूचना संकलन के आधार पर रात्रि गश्त के दौरान आरक्षक तदबीर सिंह को मंगला चौक पर गश्त दौरान एक संदेही व्यक्ति पेचकस आदि के साथ दिखा जिसकी सूचना तत्काल उसने अगस्त में ही अपने थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी को सूचित किया तथा उनके निर्देश पर पूछताछ के लिए रात्रि में ही थाना सिविल लाइन लाया जिस पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के हमरा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी पिंटू चतुर्वेदी उर्फ पिंटू पिता परदेसी चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष निवासी उसलापुर फाटक के नीचे थाना सकरी द्वारा मंगला धुरी पारा में सब्बल से दीवाल को सेंध मारकर किराना दुकान के अंदर से सामान व नगदी राशि चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के निशा देही पर ₹10000 नगद के साथ अन्य सामग्री भी जप्त कर ली गई है कुछ खाने पीने की सामग्री को उपयोग कर लेना आरोपी द्वारा बताया गया है. दिनांक 14/04/2020 की दरमियानी रात नेहरू नगर के साई हनुमान मंदिर में अज्ञात आरोपी द्वारा दान पेटी में रखे सिक्के और रकम को दान पेटी सहित उठाकर चोरी कर लिया गया था जिस पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आसपास के सीसीटीवी कैमरा का भी अध्ययन किया गया था साथ ही डॉग स्कॉट का भी सहारा लिया गया था लगातार सूचना संकलन से संदेही पिंटू चतुर्वेदी उर्फ पिंटू पिता परदेसी उम्र 25 वर्ष निवासी उसलापुर के द्वारा उक्त साईं मंदिर में घटना दिनांक की रात ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया गया उसके पास से मंदिर का चोरी हुआ दान पेटी को भी बरामद किया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त साइकल तथा घटना में प्रयुक्त एक प्लास औजार को भी उसकी निशानदेही पर जप्त किया गया है साथ ही चिल्हर रकम 2230 रुपए भी जप्त किया गया हैलॉकडाउन की स्थिति में भी थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना संकलन गंभीरता से करते हुए संपत्ति संबंधी अपराध के तहत दो चोरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लॉकडाउन की अवधि में घटित होने वाली संपत्ति संबंधी लगभग सभी प्रकरणों में सफलता प्राप्त की है आगे भी इसी तरह प्रयास किया जावेगा उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के अलावा प्रधान आरक्षक चंद्रभान डहरिया, धर्मेंद्र यादव आरक्षक तदवीर सिंह आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक संजीव ]सिंह आरक्षक अविनाश पांडे मनोज आरक्षक जय साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …