बिलासपुर पुलिस के द्वारा बिना मास्क 1000 से अधिक चालान- सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर 300 से अधिक चलानी कार्यवाही किया गया,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)

लाकडाउन का पालन कराने बिलासपुर पुलिस हुई सक्रिय*

तेज धूप से लेकर शाम तक सड़कों और गलियों में पहुच कर की गई कार्यवाही*

निर्धारित अवधि के बाद निकले लोगों को पहले तो समझाया, नहीं माने तो की गईं गाडियां जब्त*

शहर के सभी थाना प्रभारियों की टीम यातायात की टीम सहित spo के संयुक्त टीम की कार्यवाही*

शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर की गई सघन चेकिंग*

बिलासपुर:-शनिवार को कम्प्लीट लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सुबह से ही दुकान और बाजारों के आसपास जा-जाकर लोगों को समझाती रही. लेकिन, जैसे ही दोपहर के 12 बजे उसके बाद पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात हो गई. जहां से गुजरने वाले हर एक वाहन सवारों से पूछताछ और उसके घर के बाहर निकलने के जायज कारणों को पूछा गया. संतोषजनक जबाव व दस्तावेज नहीं दिखाने वालों को ना केवल पुलिस ने फटकारा बल्कि उनकी गाडियां तक जब्त कर ली. प्रशासन ने शनिवार और रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन का निर्णय लिया है. हालांकि, दोपहर 12 बजे तक कुछ जरुरी दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है. जिसका फायदा उठाते हुए हर रोज की तरह कुछ लोग बेवजह सड़कों पर शनिवार को घूमते दिखे. वहीं कड़ी धूप के बीच पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और एसपीओ चौक-चौराहों पर तैनात रहे. दोपहर 12 के बाद हर आने-जाने वाले वाहन चालकों को फटकार लगाते हुए गाडियां जब्त की गई, साथ ही कुछ के खिलाफ चलानी कार्रवाई और कुछ पर धारा 188 के तहत अपराध भी दर्ज किया गया. वहीं शाम 5 बजे के बाद सभी थानेदार अपने-अपने थाने के सामने व प्रमुख चौक-चौराहों पर खड़े होकर बेवजह और बिना मास्क पहने निकलने वालों पर कार्रवाई करते रहे, ताकि लॉकडाउन सफल रहे और लोग कोविड-19 के संक्रमण से बच सकें. आईजी दीपांशु काबरा लगातार पुलिस अधिकारियों से स्थिति का जायजा लेते दिखे. वहीं एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, एएसपी ओपी शर्मा, संजय कुमार ध्रुव, रोहित कुमार बघेल, सीएसपी निमेश बरैया, आरएन यादव, निमिषा पाण्डेय, टीआई परिवेश तिवारी, कलीम खान, शनिप रात्रे, जेपी गुप्ता, प्रदीप आर्य, यूएन शांत कुमार, रविन्द्र यादव, फैजुल शाह लगातार सड़कों और गली-मोहल्लों का भ्रमण करते रहे.

जो उलझता दिखा, उस पर धारा 188 तहत जुर्म दर्ज-

बेवजह निकलने वालों पर पुलिस ने धारा 188 की कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. हालांकि, शनिवार को कुछ लोगों को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी कुछ पुलिस से ही उलझते दिखाई दिए. तब पुलिस को उन पर भी धारा 188 के तहत अपराध दर्ज करना पड़ा.

बिना मास्क 1000 से अधिक चालान-
सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर 300 से अधिक चलानी कार्यवाही

पुलिस ने शुक्रवार को बिना मास्क पहनकर बाजार और गली-मोहल्ले में घूमने वालों पर की चलानी कार्यवाही

लाकडाउन के नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध 30 प्रकरण में धारा 188ipc के अलावा महामारी अधिनियम के तहत की गई

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …