Breaking News

जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए आगामी वर्षा ऋतु मे वृहद पैमाने पर किया जाएगा पौधा रोपण:- कलेक्टर पी एस एल्मा

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए आगामी वर्षा ऋतु मे वृहद पैमाने पर किया जाएगा पौधा रोपण

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

मुंगेली // कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे समय सीमा की बैठक ली । बैठक मे उन्होने जिले मे संचालित विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक मे उन्होने कहा कि जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए आगामी वर्षा ऋतु मे वृहद पैमाने पर पौधा रोपण किया जाएगा। पौधा रोपण नदी और सडको के किनारे सहित जनपद पंचायतो के खाली जगहो मे किया जाएगा। इस हेतु उन्होने यथा शीघ्र भूमि का चिन्हाकन करने के निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले मे खाद्य प्रसंस्करण ईकाइ की स्थापना हेतु मुंगेली विकास खण्ड के ग्राम तरवरपुर , विकास खण्ड पथरिया के ग्राम हथकेरा और विकास खण्ड लोरमी के नवागांव बटहा मे भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होने चयनित भूमि मे मसाला उद्योग, सब्जी प्रोसेसिंग के अलावा चिलिग प्लांट , राइस आईल प्लांट की स्थापना हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने सामाजिक आयोजन और व्यक्तिगत कार्यो के लिए दी गई वन अधिकार पट्टे के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की । इसी तरह उन्होने प्रधिकरणो के तहत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। उन्होने स्वीकृत कार्यो को निर्धारति अवधि मे पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधिकरणो के तहत निर्मित कार्यो की गुणवत्ता के लिए आर.ई.एस. विभाग के कार्य पालन अभियंता को जिम्मेदारी दी

। बैठक मे श्री एल्मा ने खरीफ फसल हेतु की गई तैयारियो की समीक्षा की। उन्होने धान के बदले दलहन तिलहन फसल को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने स्कूल शिक्षा विभाग की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चो को मध्यान्न भोजन के रूप मे सूखा राशन यथा शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये । इसी तरह उन्होने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु राज्य शासन की महत्वाकंाक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने लंबित भू-अर्जन के प्रकरण, मोर जमीन मोर मकान योजना, अविवादित नामांतरण ,बटवारा सीमाकन, शासकीय कार्यालयो मे रैन वाटर हार्वेस्ंिटग, लोक सेवा केंद्रो मे प्राप्त आवेदन पत्रो तथा निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक मे उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओ, सांसद एवं विधायक मद से स्वीकृत कार्यो की आदि की संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …