आईजी काबरा ने किया पुलिस लाइन और कोतवाली परिसर का निरीक्षण

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जर्जर बैरक में रह रहे जवानों को शिफ्ट कराने दिए निर्देश, उनसे कहा-कोई भी समस्या हो तो उन्हें बताएं

आईजी काबरा ने किया पुलिस लाइन और कोतवाली परिसर का निरीक्षण

बिलासपुर:-छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने कार्मिकों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन की जांच करने और उनके लिए परामर्श सत्र, संगीत और योग थेरेपी की व्यवस्था करने के लिए एक विशेष अभियान स्पंदन शुरू किया है. इसी कड़ी में आईजी दीपांशु काबरा लगातार जवानों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और उन्हें तनावमुक्त रहने की सलाह दे रहे. जहां मंगलवार को आईजी काबरा हाईकोर्ट आवासीय परिसर में रह रहे सीएएफ जवानों से मिले, वहीं बुधवार को उन्होंने पुलिस लाइन और कोतवाली परिसर में रह रहे सीएएफ के 12 बटालियन के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान आईजी काबरा ने कहा कि वे लोग तनावमुक्त होकर काम करें और किसी भी तरह की समस्या हो तो सीधे उनसे अथवा एसपी से बताएं. इस दौरान उन्होंने जवानों को योग करें, व्यायाम करें को भी कहा. साथ ही आईजी काबरा ने उनकी समस्याओं को भी सुनी और उनके जर्जर बैरक को देख उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश एसपी प्रशांत अग्रवाल और आरआई को दिए. आईजी काबरा ने इस दौरान सिटी कोतवाली थाने का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए. इस दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी ओपी शर्मा, सीएसपी निमेश बरैया, डीएसपी ललिता मेहर, टीआई कलीम खान व आरआई भी मौजूद रहे.

थाने की स्वच्छता पर दें ध्यान, आसपास करें सफाई

इस दौरान आईजी काबरा ने सिटी कोतवाली थाना परिसर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आसपास फैली गंदगी इत्यादि को देख उसे साफ करने के निर्देश दिए. जब्त वाहनों, कचरे इत्यादि को हटाने को कहा. इसके अलावा आसपास के मकानों में रहने वाले पुलिस स्टाफ के लोगों को भी साफ-सफाई रखने के निर्देश देने को कहा. साथ ही थाने को और साफ-सुथरा करने के निर्देश दिए.

पीड़िता की सुनी समस्या और तुरंत किया निराकरण-

इस दौरान आईजी काबरा ने थाने में बैठी महिला की समस्या सुनी. महिला ने पारिवारिक विवाद की बात कही. जिसके बाद आईजी दीपांशु काबरा ने खुद ही महिला के बेटे को बुलाकर समझाया और पूरे मामले का निराकरण किया. इस दौरान आईजी ने थाने में कुछ और फेरबदल कर उसे व्यवस्थित करने का सुझाव भी दिया.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …