छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
गुरु तुझे सलाम कंपेन का आज आठवा दिन
विद्यार्थियों ने किया अपने जीवन के अविस्मरणीय पल को शिक्षको के साथ साझा
मुंगेली 18 जून 2020// कलेक्टर श्री पी. एस.एल्मा के कुशल मार्गदर्शन में संचालित स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी और वर्तमान परिस्थिति के लिए सर्वाधिक उपयुक्त योजना पढ़ई तुंहर दुवार के अंतर्गत गुरु तुझे सलाम कंपेन का आज आठवें दिन जिला के विद्यार्थियों द्वारा अपने जीवन के अविस्मरणीय पल को अपने स्कूल के शिक्षको के साथ साझा किया । उल्लेखनीय है कि शिक्षको ने उनके जीवन को परिवर्तन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । इस हेतु सम्पूर्ण कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ शासन के वेब साइड cgschool-in webside में ऑनलाइन किया गया था, वेबेक्स मीटिंग 1 बजे से 2 तक आयोजित किया गया ,मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ,जिला मिशन समन्वयक श्री वी. पी. सिंह ने अपने जीवन के अहम पल को शेयर किया । तत्पश्चात् जिला नोडल श्री पी. सी. दिव्य जी ने जिला के तीन विकास खंडों से चयनित 30 विद्यार्थियों को बारी बारी से 2 मिनट अहम क्षण को प्रस्तुत करने की अनुमति दी। सभी ने अपने जीवन के उन अविस्मरणीय पलों को याद किया। जिसने उनकी जीवन शैली में परिवर्तन कर दिया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओ द्वारा काफी रोचक और प्रेरणादायक बातें शेयर किया गया। उनमें से कुछ विद्यार्थियों के अहम पलो ने निर्णायक (कोर ग्रुप) के सदस्यों को प्रभावित किया । इस अवसर पर श्री पी सी दिव्य, जिला नोडल अधिकारी श्री आकाश परिहार, सहायक परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, जिला मीडिया प्रभारी , श्री अमृत बंजारा, श्री फनेद्र कुमार रॉय ने भी पढ़ई तुंहर दुवार कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक देखा एवं सराहा । उल्लेखनीय है कि जिला में पढ़ई तुंहर दुवार कार्यक्रम लगातार अपनी गति को प्राप्त कर रहा है । जिला कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने आम जनता से अपील की है कि अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लास में जोड़े ताकि उनका पढ़ाई में निरंतरता कायम रखी जा सके।