Breaking News

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा मे टाॅप-10 मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री टिकेश वैष्णव की मंशा है computer science ब्रांच से इंजीनियरिंग करने की,, शत प्रतिशत अंक लेकर शासकीय विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा मे टाॅप-10 मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री टिकेश वैष्णव की मंशा है computer science ब्रांच से इंजीनियरिंग करने की

मुंगेली 23 जून// मुंगेली के छोटे से गाँव लिमहा में जन्मा और पला बढा सरस्वती शिशु मंदिर से 12 वीं तक की शिक्षा लेने वाला टिकेश वैष्णव ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम मे टाॅप-10 मे प्रथम स्थान प्राप्त कर आज पुरे वैष्णव परिवार सहित जिले और राज्य को गौरान्वित किया। उनके पिता श्री शिव कुमार वैष्णव का उसकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान रहा । गाँव में उनकी छोटी सी पान की दुकान है, परंतु उन्हे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। उन्होने अपने दोनों बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा व संस्कार दिया। छात्र श्री टिकेश वैष्णव थोड़ा नटखट पर गुस्से वाले स्वभाव को माँ शकुनलता वैष्णव सम्हाल लेती थी। उसके सभी काम उनके चाचा श्री राज कुमार वैष्णव भी बहुत ध्यान रखा करते है। उसका बड़ा भाई ने भी सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग की है।
बचपन से श्री टिकेश वैष्णव को पढ़ाई करने के लिए कभी बोलने की जरूरत नहीं होती है। खुद को उन्हे पढ़ाई का महत्व पता था, उन्होने कभी पढ़ाई का तनाव नहीं लिया। पढ़ाई के साथ – साथ जो भी स्कूल में कार्यक्रम होता था उसमे भी भाग लेता, खेल में आगे रहता, बेडमिंटन, खो-खो में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करता । कक्षा में शुरू से टापर तो रहा ही है लेकिन उनमे एक प्रतिनिधित्व करने की गुण, के अलावा उनमे मिलनसार और हसमुख स्वभाव के है। जिसके कारण स्कूल में सब उन्हे जानते और प्रसंद करते है। छात्र श्री टिकेश वैष्णव का गणित विषय मे शुरू से रूचि रहा है। अगर कोई टॉपिक में उसको लगा की ये गलत है तो अपने शिक्षकों से बोलने मे नहीं रुकता है। कुछ गलत लगने पर अपने बडे भ्राता से भी पूछने पर नही झिझकता और घर आने पर उस टॉपिक के बारे में मेरे बात करता है। क्योंकि उसको किसी भी विषय का रटना पसंद नहीं है। रटने वाले विषय उसे ज्यादा पसंद नहीं थे, ज्यादातर समय भौतिक और गणित में ज्यादा ध्यान देता है।
जैसे मैंने पहले कहा कि वह पढ़ाई का तनाव नहीं लेता, लेकिन जब उसे अहसास हुआ कि अब 12 वीं के बाद कोई टॉप नैशनल कॉलेज (IIT NIT etc) में जाना अच्छा रहेगा तो 2 साल (11 वीं 12 वीं ) मे कड़ी मेहनत की । जिसका परिणाम उसे ब्ळ ज्वचचमत के रूप में मिल गया। वह छैै में भी शामिल रहा और हाल ही में उसे स्काउट में राज्यपाल द्वारा भी पुरुस्कृत किया गया। भविष्य मे उनका computer science ब्रांच से इंजीनियरिंग करने की मंशा है, जिसके लिए वे लगातार प्रयत्न कर रहा है

शत प्रतिशत अंक लेकर शासकीय विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

मुंगेली 23 जून// जिले के एक छोटे से गॉव का स्कूल शा. उ. मा. विद्यालय जरहागांव मे 10वीं की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने अपने नाम के अर्थ ज्ञान और यथा नाम यथा गुण को चरितार्थ करते हुए हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया। अपने शिक्षक पिता श्री शिव कुमार से प्रज्ञा ने सदैव यही सीखा कि हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर है, इसलिए उसने अपनी तैयारी निरतंर बनाये रखी । प्रज्ञा के अनुसार लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम के अलावा और कोई विकल्प नही होता और न ही लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का शॉर्टकट । सुदूर अंचल क्षेत्र के गांव मे रहकर सरकारी विद्यालय की छात्रा आजकल के कथा कथित शिक्षा के संसाधन जैसे एक्स्ट्रा क्लास और ट्यूशन के बिना शत प्रतिशत अंक लाकर प्रज्ञा ने अपने साथ साथ अपने गुरुजनों और माता पिता को गौरवान्वित किया है। प्रज्ञा अब विज्ञान संकाय की छात्रा होंगी और आगे चल कर नचेब की परीक्षा देंगी और उनमे प्।ै बनने की चाह है। उन्होंने अपने सफलता के लिए अपने शिक्षकों, परिवार जनों, मित्रों एवं शिक्षा विभाग को धन्यवाद दिया। जिला कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज, श्री पी. सी. दिव्य, और शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों ने बिटिया की सफलता पर उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …