Breaking News

खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे धान खरीदी हेतु पी.डी.एस. बारदानो के सुव्यवस्थित एकत्रीकरण एवं भंडारण हेतु संयुक्त कार्य समिति दल गठित

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे धान खरीदी हेतु पी.डी.एस. बारदानो के सुव्यवस्थित एकत्रीकरण एवं भंडारण हेतु संयुक्त कार्य समिति दल गठित

मुंगेली 24 जून 2020// आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु उपयोग मे होने वाले बारदानो मे से आधी मात्रा मे पुराने बारदाने का उपयोग किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने पी.डी.एस. बारदानो के सुव्यवस्थित एकत्रीकरण एवं भंडारण के लिए संयुक्त कार्य समिति दल का गठन किया है। गठित दल मे मुंगेली अनुभाग हेतु मुंगेली अनुभाग के खाद्य निरीक्षक, क्षेत्र सहायक, सहकारिता निरीक्षक, लोरमी अनुभाग हेतु लोरमी अनुभाग के खाद्य निरीक्षक, क्षेत्र सहायक, सहकारिता निरीक्षक, पथरिया अनुभाग हेतु पथरिया अनुभाग के खाद्य निरीक्षक, क्षेत्र सहायक, सहकारिता निरीक्षक, शामिल है। कलेक्टर श्री एल्मा ने गठित कार्य समिति दल को परस्पर समन्वय स्थापित कर खरीफ वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए विगत माह मई से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को खाद्यान्न आबंटन अनुरूप उपलब्ध पी.डी.एस. बारदानो के व्यवस्थित एकत्रीकरण और भंडारण करने के निर्देश दिये है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …