राकेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
सदस्यता अभियान हेतु,महासंघ की बैठक सम्पन्न।कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा।
Scstobc &min महासंघ की बैठक संपन्न हुई
सदस्यता अभियान 31 जुलाई तक चलाने एवम् अगस्त में प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक ने किया।
आज पुराना पंचायत भवन मंगला में छग पिछड़ा वर्ग अनु जा जन जाति अल्प संख्यक महासंघ की बैठक हुई।
बैठक में मुख्य रूप से महासंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव अगस्त में कराने एवम् 31 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाने, आरक्षण के लिए आंदोलन, संविधान पर हो रहे हमले के खिलाफ अभियान चलाने एवम् अपने लोगो को संविधान की जानकारी देने हेतु कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सदस्यता रसीद बुक का वितरण तथा कोरोना समाज सेवियों को गमछा भेट कर सम्मान किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से महासंघ के अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक, उपाध्यक्ष श्याम पटेल पार्षद, महिला अध्यक्ष हेमलता साहू, संरक्षक दुर्गा प्रसाद कौशिक, अध्यक्ष एसटी प्रकोष्ठ संत कुमार नेताम, कोषाध्यक्ष बलदाऊ कौशिक, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लव कुश साहू, महिला सचिव उतरा सक्सेना, महिला जिलाध्यक्ष पूजा प्रजापति, कांग्रेस नेत्री त्रिवेणी भोई, अपाक्स कार्य कारी अध्यक्ष राजकुमार कश्यप, जिलाध्यक्ष मुंगेली नैन दास बंजारे, महेत राम सिंगरौल, पुन्नी लाल कौशिक, जग राम कश्यप, रमेश कश्यप उपस्थित थे।
बैठक का संचालन पूजा प्रजापति ने एवम् आभार प्रदर्शन हेमलता साहू ने किया।