Breaking News

कलेक्टर श्री एल्मा की अध्यक्षता मे जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कलेक्टर श्री एल्मा की अध्यक्षता मे जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

मुंगेली 30 जून 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के अध्यक्षता मे जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान अधिनियम के पालन हेतु गठित जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान (Bio-Medical Waste) के संबंध मे की जा रही कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा की । बैठक मे उन्होने समस्त शासकीय एवं निजि चिकित्सालय, नर्सिग होम, लेब अन्य चिकित्सकीय संस्थान के प्रभारियो और संचालको को जैव चिकित्सा अपशिष्ट के नियमानुसार निपटान, नवनीकरण व वार्षिक प्रतिवेदन आॅनलाइन कर प्रतिलिपि क्षेत्रीय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर को प्रेषित करने के निर्देश दिये । इसी तरह उन्होनेे जिला चिकित्सालय एवं निजि चिकित्सालयों मे ई.टी.पी. अथवा एस.टी.पी. प्लांट लगाने का भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेंदवे ने बताया कि जिले मे जिला चिकित्सालय, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 17 निजि चिकित्सालयो द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन आॅनलाइन जमा किया जा चुका है। वार्षिक प्रतिवेदन आॅनलाइन जमा नही करने वाले स्वास्थ्य संस्थाओ को प्रतिवेदन जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर के. भूआर्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला आर. एम. एन. सी. एच. के सलाहकार डाॅ. सोनाली मेश्राम, समस्त खण्ड चिकित्साधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विकास खण्ड कार्यक्रम प्र्रबंधक सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …