छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रो मे डायवर्सन कर की होगी वसूली
- 2 जुलाई को जवाहर लाल वार्ड और राजेन्द्र वार्ड के लोगो से होगी वसूली
मुंगेली 01 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रो मे डायवर्सन कर की वसूली हेतु जिले के सभी तहसीलदरो को निर्देश दिये है। निर्देश के परिपालन में मुंगेली तहसील के तहसीलदार नेे डायवर्सन कर की वसूली हेतु 2 जुलाई को लिए पटवारी मुंगेली श्री आशीष भोई तथा पटवारी मंुगेली श्री प्रशांत शर्मा की ड्यूटी क्रमशः जवाहर लाल वार्ड मुंगेली एवं राजेन्द्र वार्ड मुंगेली के लिए लगाई गई है। पटवारी द्वय श्री आशीष भोई तथा पटवारी श्री प्रशांत शर्मा प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद मुंगेली मे उपस्थित रहकर नजूल एवं परिवर्तित कर की वसूली का कार्य करेंगे