छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
भौतिक सत्यापन के दौरान धान के स्टाक मे कमी
कलेक्टर ने दिये धान उपार्जन केंद्र गोईन्द्री, सिलदहा और पंडरभट्ठा के धान खरीदी प्रभारी, संस्था प्रबंधक, बारदाना प्रभारी और कम्प्यूटर आपरेटर के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश
मुंगेली 01 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर गठित राजस्व, खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड एवं सी.सी.बी. के संयुक्त जांच दल ने धान उपार्जन केंद्रो का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे गठित संयुक्त जांच दल ने विगत दिनो धान उपार्जन केंद्र गोईन्द्री, सिलदहा और पंडरभट्ठा का भौतिक सत्यापन किया गया । भौतिक सत्यापन मे कुल परिदान उपरान्त धान के स्टाक मे धान उपार्जन केंद्र गोईन्द्री मे 657.40 क्विंटल, सिलदहा मे 820.17 क्विंटल और पंडरभट्ठा मे 1127.70 क्विंटल की कमी पाई गई । कलेक्टर श्री एल्मा ने उपार्जन केंद्रो मे धान की कमी को गंभीरता से लिया और उन्होने इसे समर्थन मूल्य मे धान खरीदी के लिए दिये गये शासकीय राशि का दुरूपयोग एवं गबन की श्रेणी के अंतर्गत होने के कारण धान खरीदी केंद्र गोईन्द्री, सिलदहा और पंडरभट्ठा के धान खरीदी केंद्र प्रभारी, संस्था प्रबंधक, बारदाना प्रभारी और कम्प्यूटर आपरेटर के विरूद्ध संबंधित थाने मे प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) दर्ज करने के लिए श्री उत्तर कुुमार कौशिक, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं मुंगेली को आदेश दिये है। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 मे जिले मे सभी 89 धान उपार्जन केंद्रो से 73 हजार 306 पंजीकृत किसानो से 32 लाख 77 हजार 622 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।