छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897
चागकू दिखाकर लूट करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,,
बिलासपुर:- तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राकेश मसीह दिनांक 5 /07/2020 को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 5 /7/2020 को शाम करीबन 5:00 बजे अपने दोस्त राजू यादव के साथ कारपेंटर का काम करने गया था, शाम करीब 5:45 बजे वेदर प्रार्थी पैदल दोस्त राजू के साथ वापस घर आ रहे थे, कि शिव मंदिर के पीछे स्वीपर मोहल्ला के पास करीब 7:00 बजे पहुंचे तभी स्वीपर मोहल्ला डिपो पारा नीरज तांबे व राजा तांबे रास्ता रोककर पैसे की मांग के प्रार्थी राकेश मसीह ने पैसे देने से मना किया तो मां बहन की अश्लील गाली देने लगे ,गाली देने से मना करने पर नीरज तांबे अपने जेब से चाकू निकाला और उसके साथी राजा ने पीछे से प्रार्थी का हाथ पकड़ लिया नीरज तांबे ने प्रार्थी को चाकू मारा तो प्रार्थी ने बचने की कोशिश किया, जिससे चाकू उसके बाएं हाथ के भुजा और हथेली में लगा नीरज तांबे प्रार्थी के जेब में रखे ₹160 को जबरन लूट लिया उक्त घटना के दौरान प्रार्थी राकेश मसीह का साथी जो साथ में था डर कर भाग गया, राजा तांबे प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए हुए वहां से चले गए कि ,, राकेश मसीह के रिपोर्ट पर अपराध धारा 341,294,394,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दोनों आरोपियों के ऊपर पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया दोनों आरोपियों में नीरज तांबे पिता पिता राजू तांबे उमरा 24 साल निवासी डिपूपारा शिव मंदिर के पीछे तार बाहर बिलासपुर राजा तांबे पिता प्रदीप तांबे उम्र 23 साल निवासी डिपू पारा शिव मंदिर पीछे थाना तारबाहर बिलासपुर से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किए आरोपियों के द्वारा पेश करने पर मशरूका ₹160 घटना में प्रयुक्त चाकू को समक्ष गवाह मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त किया गया प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रकाश कांत ,अशोकद्विवेदी प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रमोद कसेर का विशेष योगदान रहा।