छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर पुलिस ने अंतराष्ट्रीय डाटा हैक कर धोखा धड़ी करने वाले गैंग को धर दबोचा,,फर्जी आईडी बनाकर, वीडियो कॉलिंग आदि के माध्यम से , वायरल कर देने के नाम से धमका कर करते थे काम,,,
बिलासपुर:-बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की साइबर टीम ने शहर के प्रतिष्ठित और रसूखदार परिवार के तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा है जो इंटरनेशनल हैकर से के संपर्क में थे और उनसे विदेशी क्रेडिट कार्डों के डाटा लेते और उसके जरिए ऑनलाइन मांगे मांगे मोबाइल व अन्य सामान खरीदे फिर उसे बाजार में कम दामों में बेच दिया करते थे ,पकड़े गए नाबालिग से पूछे जाने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि भारतीय क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर हमेशा ही मांगा जाता है इस वजह से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करके खरीदी करते थे कम दामों में इंटरनेशनल विदेशी कंपनियों की थी जिसका फायदा उठाकर करते थे, और फिर सामान को शहर में बेचते थे एसपी ओपी शर्मा सीएसपी निमेेेश बारेेया ,, कि पुलिस ने इनके पास से 25 नग आईफोन आईपैड आईवॉच लैपटॉप कार फर्जी सिम सहित 30 लाख का माल जप्त किया है , हैकिंग के नए-नए तरीके यूट्यूब गूगल W3 स्कूल इत्यादि से सीखकेर जल्द ही अधिक रकम कमाने के लालच में कार्य कर रहे हैं तथा अपने इसी शौक के कारण लगातार ,घटना को अंजाम दे रहे हैं साथ ही फेसबुक स्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया पर अज्ञात लड़कियों के नाम फर्जी अकाउंट आईडी बनाकर लोगों से चैट कर उन्हें वीडियो कॉलिंग इत्यादि के माध्यम से उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
इस मामले को सुलझाने में टीआई कलीम खान एसआई प्रभाकर तिवारी सागर पाठक एएसआई हेमंत आदित्य आरक्षक सरफराज खान विकास यादव अन्य की भूमिका अहम रही।
इस दौरान पुलिस ने दर्जनभर लड़कों व युवकों को पकड़ा जिन्होंने इन नाबालिगों से मोबाइल खरीदा था मोबाइल दुकानदार का बेटा इन्हें दुकान से फर्जी बिल बनाकर दे दिया करता था जिसे खरीददार सही मानकर मोबाइल है लेते थे ।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के नाबालिक लड़के लाखों की कमाई कर रहे हैं और हर रोज 8 से ₹10000 अय्याशी करने में खर्च कर देते थे मांगे मांगे मोबाइल डिवाइस अपने परिवार के सदस्यों को गिफ्ट कर रहे थे।