छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
प्रतिबंधित नशीली दवाई का परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार,,
बिलासपुर:-सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने संबंधित मामले लगातार सामने आ रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा नशा के विरोध में अभियान हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था क्षेत्र के गांव में कई लोग होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी,, आज मुखबिर की सूचना थाना सिपत पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पीसी राय के निर्देशन में थाना सिपत पुलिस की टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया जिस पर आज सूचना को तत्काल बाद मटियारी गांव में नाका बंदी पर बिना समय गवाएं तत्काल थाना सीपत पुलिस निरीक्षक मान सिंह राठिया मौके पर अभिलंब पहुंचकर घेराबंदी दो व्यक्ति जिसका नाम इरशाद कुरैशी निवासी कोटमीसुनार जिला जांजगीर चांपा इकराम अली निवासी इमामबाड़ा वार्ड 14 सिंमंगा जिला बलौदा बाजार जिनके कब्जे से 100-100 नग प्रतिबंधित नशीली दवाईkoft-t कफ सिरप, relaxocof कप सिरप simplex c+ capsules जब्त किया किया गया जिनका मूल्य लगभग ₹30000 है उक्त दोनों आरोपी गण के विरुद्ध NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो न्यायिक रिमांड पर न्यालय प्रस्तुत की जा रही है।