छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा की अध्यक्षता मे रेडक्राॅस सोसायटी सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 21 जुलाई 2020// कलेक्टर एवं रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष
श्री पी. एस. एल्मा की अध्यक्षता मे आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे रेडक्राॅस सोसायटी के सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने रेडक्राॅस सोसायटी के आय-व्यय के जानकारी प्राप्त की। बैठक मे उन्होने रेडक्राॅस सोसायटी मे सदस्यता अभियान को बढ़ावा देने पर बल दिया और विभिन्न स्वयं सेवी संस्था को रेडक्राॅस से जोडे़ जाने का निर्देश दिये । बैठक मे उन्होने रेडक्राॅस से जमीनी स्तर के लोगो को लाभ पहुंचने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड मे रेडक्राॅस सोसायटी का उप समिति गठित करने तथा जिले में जूनियर एवं यूथ रेडक्राॅस सोसायटी को सक्रिय करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्राॅस सोसायटी के सह सचिव डाॅ. एम. डी. तेंदवे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज, रेडक्राॅस सोसायटी के सदस्य श्री रविन्द्र पौराणिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला लेखा प्रबंधक श्रीमती कल्याणी पटेल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला लेखा सहायक श्री नागेश कश्यप उपस्थित थे।