छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सांसद श्री अरुण साव ने ली संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
मुंगेली 21 जुलाई 2020// बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरुण साव की अध्यक्षता में आज संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के मनियारी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । बैठक में समिति के सचिव, कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा और अन्य समस्त सदस्य उपस्थित थे। बैठक में श्री साव ने समस्त सदस्यों को नगर निगम क्षेत्र में 2 बस स्टॉपेज का निर्माण संबंधी प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण को चिन्हांकन कर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उन्होने मादक द्रव्य शराब पीकर वाहन चलाने तथा नाबालिको के द्वारा मोटरसाइकिल व अन्य वाहन के चलाए जाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन का प्रचार प्रसार करने, जिले के ब्लैक स्पॉटो पर सड़क सुरक्षा संबंधी चिन्हो का बोर्ड लगाने, और सरगांव-बिलासपुर नेशनल हाईवे के अंदरूनी मार्ग पर बैरियर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में सड़क के किनारे उत्पाद तैयार और ट्रामा सेंटर का निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने समस्त एंबुलेंस का जीपीएस मैपिंग की भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने दुर्घटना जन्य क्षेत्र के आसपास ही वॉलिंटियर नियुक्त कर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता 112 वाहन के प्रस्ताव तैयार कर भेजने और लॉकडॉउन के पश्चात् स्कूलों व कॉलेजों के छात्र छात्राओं को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध मे प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। बैठक मे संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।