एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने ली जिलेभर के पुलिस अधिकारियों और थानाप्रभारियों की बैठक

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर पुलिस लाकडाउन के लिये पूरी तरह तैयार*पहले से ज्यादा होगी सख्ती*शहर के प्रवेश द्वार में 24 *7 होगी चेकिंग*10से अधिक प्रवेश द्वार पर चेकिंग*
*40 से अधिक चेकिंग प्वांइट*सभी थाने में पेट्रोलिंग के अतिरिक्त 10 से अधिक covid19 पेट्रोलिंग चेकिंग*100 से अधिक दुपहिया वाहनो से भी होगी चेकिं
बेवजह घूमने वाले के खिलाफ होगा वैधानिक कार्यवाही*सभी से शासन के निर्देशो के पालन का करने की हिदायत*

पुलिस ने की जनता से अपील- अनावश्यक ना निकले, कुछ दिन और दें प्रशासन का साथ ताकि सभी सुरक्षित रहें

शहर के आउटरों में की जाएगी नाकेबंदी,शहर में प्रवेश करने वाले की होंगी सघन चेकिंग, इसके अतिरिक्त शहर सभी प्रमुख चौक-चौराहों में भी तैनात रहेगी पुलिस

  • एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने ली जिलेभर के पुलिस अधिकारियों और थानाप्रभारियों की बैठक


बिलासपुर:-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र गुरुवार से लगने वाले लॉकडाउन को लेकर बिलासपुर पुलिस ने पूरे नगर निगम सीमा के अंदरूनी और बाहरी इलाको में सुरक्षा को लेकर खास तैयारी की है. साथ ही शहर की जनता से अपील की है कि शहर में अनावश्यक न घूमें, प्रशासन का सहयोग दें ताकि हर कोई इस महामारी से बच सके. इसके अलावा पुलिस ने मॉर्निंग वाक से लेकर बेवजह घूमने वाले हर एक सख्स पर खास नजर रखेगी और जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्रवाई के लिये तैयार है. इस दौरान उन्होंने खास दिशा निर्देश दिए और लोगों को समझाने व जागरूक करने के लिए कहा.

शहर के सभी सीएसपी को इलाको का नोडल अधिकारी नियुक्त कर अपने अपने संभाग में मुस्तैदी से मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिये है. शहर को अलग अलग भागों में विभक्त किया गया है

ड्रोन से पुलिस करेगी निगरानी-

पुलिस आलाधिकारियों ने नगर निगम सीमा के अंदर लगातार दिन और रात में ड्रोन से पेट्रोलिंग करवाने की तैयारी की है. इसके लिए करीब एक दर्जन ड्रोन पुलिस ने किराये पर लिए हैं. शहर के सभी सीएसपी व डीएसपी को इलाकों का नोडल अधिकारी नियुक्त कर अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिये हैं. शहर के प्रमुख बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस ड्रोन के जरिये नजर रखेगी. इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त करते रहेगी.इसके अलावा 100 से अधिक दुपहिया वाहनो से भी चेकिंग की जाएगी

लॉकडाउन सफल बनाने पुलिस सख्त, जगह-जगह रहेगी नाकेबंदी-

पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर पूरी तैयारी पर चर्चा की. लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आया जाएगा. पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर लॉकडाउन को लेकर लोगों को दिशा-निर्देश भी दिए और कहा कि जो लॉकडाउन में प्रतिबंध हैं उसका पूर्ण पालन किया जाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी. पुलिस प्रशासन के सामने सबसे अधिक चुनौती लॉकडाउन का मोहल्लों में पालन कराना होगा. क्योंकि मोहल्लों में लॉकडाउन अवधि में भीड़ भाड़ रहती है.

दुकानदारों को सख्त चेतावनी, लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई-

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम और पुलिस ने दुकानों के सामाने दो-दो मीटर की दूरी पर खड़े होकर खरीदारी करने के लिए गोले के घेरे बनाये थे. लेकिन धीरे-धीरे ये मिटते चले गए. वहीं लोग भी शारीरिक दूरी को पालन करने के प्रति लापरवाह हो गये हैं. वैसे पुलिस मॉस्क नहीं पहनने पर हर रोज कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि लॉकडाउन के नियमों का खुद पालन करें और ग्राहकों को पालन करने को कहें, अगर लापरवाही किसी ने बरती तो उस पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

काला बाजारी करने वालों पर भी रहेगी पुलिस की नजर

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार 23 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्णतः तालाबंदी कर दी है. इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाएं ही दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. संक्रमण से बचाव और स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 9 दिन तक विभिन्न गतिविधियों में रोक लगाई गई है. पुलिस स दौरान खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों पर भी नजर रखेगी और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी करेगी.

ज्यादा दिन का नहीं है लॉकडाउन इसलिए रोज-रोज सामान खरीदने ना निकलें-

पुलिस ने लोगों से यह भी अपील की है कि लॉकडाउन ज्यादा दिन का नहीं है, इसलिए बेवजह रोज-रोज सामान खरीदी करने ना निकलें. हो सके तो एक हफ्ते का सामान लेकर घर में रख सकते हैं, ताकि रोज-रोज घर से बाहर निकलने से बचा जा सके. इससे लोग खुद के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख सकेंगे.
घर पहुँच सेवा भी रात नौ बजे तक हाई allow रहेगी

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …