छग ब्यूरो ची पी बेनेट(7389105897)
जीवनदीप समिति के अंतर्गत कार्यरत् कर्मचारियों की सेवा अवधि को आगामी सत्र 2021-22 तक बढ़ाने का निर्णय
जीवनदीप कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 27 जुलाई 2020// कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता मे जीवनदीप कार्यकारणी समिति की बैठक आज जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष मे सम्पन्न हुई । बैठक में कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री एल्मा ने जीवनदीप समिति के आय-व्यय और विगत जीवनदीप समिति की बैठक मे लिये गये निर्णयों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सुरक्षा हेतु जिला चिकित्साल के बेरियर के पास गार्ड रूम का निर्माण करने, कोविड-19 के तहत संक्रमण की रोकथाम हेतु सेनिटाईजर मशीन की व्यवस्था, बिजली एवं नल मरम्मत कार्य हेतु मैकनिक रखने तथा जीवनदीप समिति के अंतर्गत कार्यरत् कर्मचारियों की सेवा अवधि को आगामी सत्र 2021-22 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे उन्होने कलेक्टर श्री एल्मा ने ओ.पी.डी., आई पी. डी. होम डिलवरी, सिजेरियन आपरेशन, बल्ड कलेक्शन, एन आर. सी. मे बच्चों की उपस्थिति के साथ-साथ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में स्वीकृत, कार्यरत् और रिक्त पदो के बारे मे जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने सिटी डिस्पेंसरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय में स्वीकृत, कार्यरत् और रिक्त पदो के बारे मे जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। इसी तारतम्य मे उन्होने संविदा मे नियुक्त चिकित्सा विशेषज्ञों और संविदा चिकित्सा अधिकारियों के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेंदवे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक श्री आर के. भू-आर्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री उत्कर्ष तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी और विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता, उद्यान विभाग के सहायक संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला लेखा प्रबंधक श्रीमती कल्याणी पटेल सहित विभिन्न विभागो के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।