छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय लोरमी का औंचक निरीक्षण
मुंगेली 29 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज जिले के विकास खण्ड मुख्यालय लोरमी पहुॅचे और तहसील कार्यालय लोरमी का औंचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने तहसील कार्यालय लोरमी में न्यायिक प्रकरणो, अविवादित भूमि का बटवारा एवं नामांतरण, जाति, आमदनी एवं निवास प्रमाण, शासकीय भूमि मे अतिक्रमण राजस्व वसूली आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तारतम्य मे लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नवीन कुमार भगत ने लोरमी तहसील के काम-काजो के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।