Breaking News

मुंगेली जिले में शुरू हुआ घर, आंगन और गली मोहल्ले में पढ़ाई

छग ब्यूरो चीफ  पी बेनेट(7389105897)

मुंगेली जिले में शुरू हुआ घर, आंगन और गली मोहल्ले में पढ़ाई

मुंगेली 31 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निरंतर प्रयास अब रंग लाने लगा है, ‘‘पढ़ई तुंहर दुवार‘‘ योजना अब जिले में सफल होता हुआ नजर आ रहा है, जहाँ एक ओर जिला से संचालित ऑनलाइन कक्षा का जिम्मेदारी श्री राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, श्री दया राम साहू, युगल किशोर, राघवेन्द्र सोनी, लीलाधर साहू, अनिता दीक्षित, फनेद्र रॉय, दिनेश घोषले और पवन कुमार मिरे जैसे लगभग 2500 शिक्षको ने संभाल रखी है, वही दूसरी ओर उन छात्रों की जिम्मेदारी जिनके पास कोई मोबाईल अथवा अन्य साधन नही है, उन विद्यार्थियों के लिये समस्त शिक्षक कोई न कोई नवाचार कर रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज ने बताया कि जिले में हमारे शिक्षको ने जोरदार प्रयास शुरू कर दिये है, कोई गली में, कोई चैक में, आंगन बाड़ी केंद्र में अथवा परछी पर विद्या का अलख जगा रहे है, गॉवो में पढ़ाई का सुन्दर माहौल तैयार हो रहा है, नया -नया तरकीब कोई लाउडीस्पीकर से, कोई मोबाईल के ब्लूटूथ, से तो कोई स्वयं, उपस्थित होकर कोविड-19 हेतु जारी रूल रेगुलेशन का पालन करते हुए, विद्या महादान में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहै है। जिनमें प्रमुख रूप से सपना ठाकुर, वंदिता शमार्, लीना श्रीवास्तव सामिल है। जिला नोडल अधिकारी श्री पी. सी. दिव्य, श्री वी. पी. सिंह द्वारा लगातार जिले के विकास खण्डों में स्वयं जाकर मोर्चा संभाल रखे है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, संकुल समन्वयकों, संकुल प्रभारियों की मीटिंग आयोजित कर निर्धारित एजेंडा के परिपालन में कोई कसर शेष न रह पाये ऐसी कोशिश की जा रही है, जिसके फलस्वरूप सफलता मैदान में नजर आ रही है, बच्चे उत्साह पूर्वक पढ़ाई में भाग ले रहे है, विद्यार्थियों की कौतूहल एवं जिज्ञासा स्पष्ट परिलक्षित दिखाई दे रहा है। शासन के मंशा अनुरूप शिक्षा हर दुवार की भावना को पूरा करने में पूरा शिक्षा विभाग एड़ी चोटी एक करने में लगे हुए है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …