छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने लगाई राजीव गांधी जलाशय की तराई में चैपाल
ग्रामीणों से प्राप्त की अस्वीकृत वन अधिकार पट्टा के संबंध में जानकारी
अस्वीकृत प्रकरणों की पुनः होगी समीक्षा
13 दिसम्बर 2005 के पूर्व वन क्षेत्रों मे काबिज अनुसूचित जनजाति के लोगों को मिलेगा पट्टा
मुंगेली 31 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले के विकास खण्ड लोरमी के वनो से आच्छादित वन ग्राम खुड़िया पहुॅचे । उन्होने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए मुंगेली जिले के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाले मनियारी नदी पर 1930 मे निर्मित खुड़िया जलाशय (राजीव गांधी जलाशय) की तराई में गुलमोहर पेड़ के नीचे चैपाल लगाई। चैपाल में उन्होने एक-एक ग्रामीणों से वन अधिकार पत्रक (पट्टा) के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व वन क्षेत्रों मे काबिज अनुसूचित जनजाति के लोगों को वन भूमि का पट्टा दिया जाएगा।
लेकिन अनुसूचित जाति एवं अन्य वर्ग के लोगों को वन अधिकार पत्रक (पट्टा) प्राप्त करने के लिए उनके पास 75 वर्ष का दस्तावेज अथवा 3 पीढी का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने खुड़िया वन क्षेत्र में वन अधिकार पत्रक (पट्टा) प्राप्त करने हेतु अस्वीकृत एक-एक आवेदन पत्रो के संबंध मे जानकारी प्राप्त की और उन्होने अस्वीकृत आवेदन पत्रों की पुनः समीक्षा एवं परीक्षण करने की बात कही। समीक्षा एवं परीक्षण में पात्र पाए जाने पर ही संबंधितो को वन अधिकार पट्टा दिया जाएगा। इस संबंध मे उन्होने उपस्थित लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नवीन भगत को वन विभाग के अधिकारियों के साथ अस्वीकृत आवेदन पत्रो का पुनः समीक्षा और परीक्षण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से फसल की स्थिति, राशन सामग्री, गोधन न्याय योजना आदि के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। आयोजित चैपाल में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कु. शिल्पा साय, वन विभाग के अधिकारी और राजीव गांधी जलाशय की तराई में रहने वाले बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित थे।