छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
राखी केवल एक धागा ही नही ,,यह भाई बहन का अटूट प्रेम और विश्वास होता है,, पुलिस भी लेते है रक्षा के संकल्प,, प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर
रतनपुर–रतनपुर पुलिस टीम के द्वारा स्वयं के हाथ से राखी बनाकर आज रक्षा बन्धन के उपलक्ष्य पर पूरे स्टाफ को राखी बांधा गया और सबकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया साथ ही बेलतरा में विद्या एक किरण उम्मीद की ग्रुप के सभी बच्चों के द्वारा रतनपुर स्टाफ को बुलाकर राखी बाँधा गया जिस पर उपहार में रतनपुर स्टाफ के द्वारा उनकी रक्षा करने और हमेशा उनका मार्गदर्शन करने का वचन दिया एवं उन्हे मास्क, सैनिटाइजर व चॉकलेट उपहार स्वरूप दिया
प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने कहा कि यह राखी का त्योहार भाई बहन के पवित्र पर्व के साथ एक प्रेम को दर्शाता है,, जिसे सदैव बहन अपने भाई पर नजरें बिछाई रहती है,, उसी तरह पुलिस भी देश के सभी भाई एवं बहनों के रक्षा हेतु सदा तत्पर होते है,, आज पुलिस भाइयों को राखी बांधने के साथ बेटियों ने पुलिस टीम के साथ प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को राखी बांधे,, इस पल से भावुक होकर ललिता मेहर ने इस प्रेम के भेंट स्वरूप रक्षा करने हेतु संकल्पित हुई, तथा उपस्थित बहनों के मनोबल को बढ़ाया,, इस दौरान पुलिस टीम के साथ अनेक बहने उपस्थित रहे।