छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
रात्रि में घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चकरभाठा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सोने की टॉप 1 जोड़ी सोने की माला 11 फरवला जेवर का बिल, सोने का टॉप्स 1 जोड़ी सोने की माला 9 फरवाला ,सोने की अंगूठी 1 नग चांदी चांदी का पायल, एक गैस सिलेंडर 1 नग गैस चूल्हा 1 नगदी रकम ₹2000 जुमला कीमती करीब ₹102000 जप्तकी गई
बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पार्थिया बिंदा धुरी पति जगोरन उम्र 40 वर्ष बोदरी द्वारा थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी क्या अपने घर में ताला लगाकर अपने भाई संजय धुरी के घर बेटा गीता बेटा सुरेश के साथ सोने चली गई थी इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट दर्ज कराए , मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु संदिग्ध एवं आदतन चोरों से पूछताछ की तो पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओम प्रकाश शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक सुशील डेविड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुखचंदन पटेल के नेतृत्व में लगातार नाकाबंदी लगाकर अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान दिनांक 4 /8/ 2020 को जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि रामचंद्र धुरी सनी वर्मा लेख राम नेताम सोने चांदी के गहने एवं पैसे रखा है सूचना पर को तलब कर सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों मिलकर चोरी करना स्वीकार किए, आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी किये गए सामग्री को जप्त कर आरोपियों में रामचंद्र धुरी,शनि वर्मा, लेखराम नेताम गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल नजीर हुसैन, दुर्गेश यादव की अहम भूमिका रही।