छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा को भेंट की परम्परागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ द्वारा औषधीय पौधो से भरा टोकनी
मुंगेली 10 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा को जिला कलेक्टोरेट स्थिति उनके चेम्बर में आज परम्परागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ द्वारा औषधीय पौधो की टोकनी भेंट की । उन्होने वनौषधि पौधो के टोकनी होम हर्बल गार्डन योजना के अंतर्गत भेट की । टोकनी ब्राहमी, गिलोय, गुड़मार, सहजन, वच, सतावर, स्टीविया, तुलसी, कालमेघ, पीपली, हड़जोड़ अश्वगंधा, एलोवेरा, निर्गुण्ड़ी आदि वनौषधि पौधो से भरा हुआ था। कलेक्टर श्री एल्मा ने वनौषधि पौधो के टोकनी भेंट करने पर परम्परागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होेने कहा कि इन वनौषधि पौधो से आयुर्वेदिक दवाईयों का निर्माण होता है। आज की परिस्थिति में आयुर्वेेदिक दवाईयों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में हमे अपने घरो में भी वनौषधि पौधो का रोपण करना चाहिए। उन्होने होम हर्बल गार्डन के योजना के अंतर्गत निःशुल्क औषधीय पौधो के वितरण को परम्परागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ का सार्थक और सराहनीय कदम बताया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और सर्वधन के लिए जिले में पौधा तुंहर दुवार योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों को निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा फोन करने पर भी फोन करने वाले व्यक्ति के घर तक पौधा पहुचाया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया है। इस अवसर पर होम हर्बल गार्डन योजना के प्रभारी वैद्य श्री अवधेश कश्यप और श्री राजेश शर्मा उपस्थित थे।