छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले में प्रथम चरण में होगा 33 ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य
सामाजिक अंकेक्षण का कार्य आज से शुरू
मुंगेली 10 अगस्त 2020// जिले में प्रथम चरण में 33 ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण ( सोशल आॅडिट) का कार्य किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कल 11 अगस्त से शुरू होगा। सोशल आॅडिट टीम के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा। टीम द्वारा प्रथम चरण में विकास खण्ड मुंगेली और लोरमी के 12-12 ग्राम पंचायत और विकास खण्ड पथरिया के 9 ग्राम पंचायतो का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। कोविड-19 के तहत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य माॅस्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग का पालन और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण में मनरेगा के कार्यो के खर्चो की हिसाब-किताब, कार्यो की उपयोगिता और राशि की सदुप्रयोग आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त किया जाएगा। इसी तरह वर्तमान में चल रहे कार्यो का समवर्ती लेखा परीक्षा भी आॅडिट टीम द्वारा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य से कार्यो में जवाब देही और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। इस हेतु उन्होने ग्राम पंचायतो को सामाजिक अंकेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान के निर्देश दिये है।