छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिला मुख्यालय के समीप ग्राम गीधा में बनेगा महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली 2 के लिए भवन
दावा-आपत्ति 11 अगस्त तक आमंत्रित
मुंगेली 10 अगस्त 2020// महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिला मुख्यालय केे समीप ग्राम गीधा स्थित भूमि खसरा नंबर 70/2 रकबा 1.416 हेक्टेयर में से 4 हजार वर्ग फीट में महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली 2 के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में 11 अगस्त तक दवा आपत्ति आमंत्रित किये गये है। दावा आपत्ति कार्यालयीन समय पर स्वंय या अभिभाषक या प्रतिनिधि के माध्यम से तहसील कार्यालय मुंगेली में प्रस्तुत किये जा सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।