छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
दशरंगपुर संकुल के 17 शालाओं में मोहल्ला क्लास संचालित
लगभग 700 बच्चे प्रतिदिन हो रहे उपस्थित
मुंगेली 14 अगस्त 2020// कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में विद्यालय नहीं खुलने के कारण बच्चों के पढ़ाई प्रभावित न हो, इस उद्देश्य के चलते राज्य शासन द्वारा विभिन्न वैकल्पिक अध्यापन हेतु उपाय सुझाए गए हैं । जिसमें कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में ऑनलाइन वर्चुअल क्लास, बुल्ठू के बोल, लाउडस्पीकर से अध्यापन , गली मोहल्ला स्कूल , मोबाइल स्कूल आदि वैकल्पिक व्यवस्था शामिल है। इन व्यवस्थाओं में शिक्षक स्वस्फूर्त अपनी सुविधानुसार एवं सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए बच्चों को अध्यापन करा रहे हैं। जिले में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज, जिला परियोजना समन्वयक व्ही.पी. सिंह, जिला नोडल अधिकारी श्री पी.सी. दिव्य से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। संकुल स्रोत केंद्र दशरंगपुर में लगभग 17 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा ग्राम के सरपंच पंच एव जनप्रतिनिधियों से सहमति लेने के पश्चात गली मोहल्ला क्लास गांव में उपलब्ध स्थान चैक चैराहा , मंदिर प्रांगण , खुले मैदान , पेंडो के नीचे लगाया जा रहा है । बच्चे भी उत्साह पूर्वक कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं । संकुल शैक्षिक समन्वयक दशरंगपुर श्री उमेश कश्यप द्वारा बच्चों के बैठक व्यवस्था , सोशल डिस्टेन्सिग , मास्क एवं पाठ्यपुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता का सतत् मॉनिटरिंग किया जा रहा है ।
ISB24NEWS Online News Portal

