तखतपुर जनपद के भुंडा ग्राम पंचायत में राशन दुकान की अफरा तफरी से ग्रामीण जन त्रस्त

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389104897)

तखतपुर जनपद के भुंडा ग्राम पंचायत में राशन दुकान की अफरा तफरी सामने आई है त्रस्त्­ ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से राशन दुकान संचालक के विरुद्ध शिकायत कर दिया है शासन ने जनहित के लिए हर माह राशन गाव गाव में भेज रही है ताकि लोगो को दो वक्त भोजन मिल सके ,पर कुछ राशन दुकान संचालकों के द्वारा अफरा तफरी कर गरीबो पर अत्याचार किया जा रहा है ऐसा ही कुछ देखने को मिला तखतपुर के ग्राम पंचायत भुंडा व आश्रित ग्राम बहुवाकापा में महिला स्वसहायत के द्वारा विगत कई वर्षो से राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है प्रारम्भ से ही ग्रामीणों को राशन की दिक्कत हो रही है किसी माह चावल नही दिया जाता है या कम दिया जाता है कोरोना के चलते केंद्र सरकार के द्वारा चावल आबंटित किया गया था जिसे भी संचालक के द्वारा वितरित नही किया गया कुछ लोगो को चावल वितरित भी किया गया है उनसे चावल का पैसा वसूला गया है जबकि ये चावल गरीबो को मुफ्त देने का सरकारी आदेश था ग्राम वासियो को जब इसकी जानकारी हूई तो सब ने मिलकर इसका विरोध कर दिया सरपंच प्रतिनिधि दिलीप कुमार पात्रे ग्राम पंचायत भुंडा  ग्राम सचिव वही ग्रामवासियो ने बताया कि पिछले वर्ष दुकान संचालक के द्वारा सरकारी मिट्टी तेल को अन्यंत्र बेचने के लिए ले जाया जा रहा था जिसे ग्राम वासियो के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था जिस पर भी उचित कार्यवाही अब तक नही किया गया है बाईट तुलाराम टोडर ग्रामीण बा ग्रामीण ब ग्रामीण,,इसके साथ ही चावल के लिए ऑनलाइन फोटो खींचने का पैसा लेने व खाद्यान का अतिरिक्त पैसा लेने का आरोप भी ग्रामवासियो ने दुकान संचालक पर लगाया हे साथ ही इस घटना की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है ,वहीँ दुकान संचालक ने ग्रामवासियो पर द्वेषपूर्ण आरोप लगाने का आरोप लगाया है ,भो सिंह खूंटे दुकान संचालक अब देखने वाली बात ये होगी कि दुकान संचालक पर क्या कार्यवाही होगी है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …