तखतपुर विधायक एवम संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने किया,माँ परमेश्वरी दीवान तालाब उद्यान के विद्युतीकरण एवम नई साज-सज्जा का लोकार्पण..

राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…..

तखतपुर विधायक एवम संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने किया,माँ परमेश्वरी दीवान तालाब उद्यान के विद्युतीकरण एवम नई साज-सज्जा का लोकार्पण..

तखतपुर(बिलासपुर)…नगर पालिका परिषद तखतपुर के वार्ड 9 में स्थित माँ परमेश्वरी दीवान तालाब उद्यान में अधोसंरचना मद द्वारा स्वीकृत 25 लाख 16 हजार की लागत से विद्युतीकरण एवम सौन्दर्यीकरण का कार्य नगरपालिका परिषद द्वारा करवाया गया।इस साज-सज्जा का लोकार्पण समारोह क्षेत्रीय विधायक एवम संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास अध्यक्ष नपा.परिषद,अतिविशिष्ट अतिथि नपा.परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बाला सिंह,श्रीमती लवली हूरा,सभापति के करकमलों द्वारा सम्पन हुवा।
लोकार्पण अवसर पर विधायक एवम संसदीय सचिव श्रीमति रश्मि आशीष सिंह ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि-हमारी प्राथमिकता है कि तखतपुर का चहुओर विकास हो,तखतपुर के लिए हमारा परिवार हमेशा से समर्पित रहा है।यही हमारी कर्मभूमि है,तखतपुर में ही अपनापन मिलता है,ये भाव सबके अंदर मेरे लिए है,ये देखकर मैं बहुत भावुक होती हूं,प्रसन्न होती हूँ।आज सबसे ज्यादा गौरवशाली व सुखद क्षण है कि सबने एकजुटता दिखा कर इस लोकार्पण समारोह को भव्य बना दिया।भविष्य में हम सब तखतपुर के विकास एवम कल्याण हेतु सोचे।गणेश चतुर्थी में सबके मन मे सेवा भाव जागृत हो,यही कामना है।उद्यान के सुंदर वातावरण एवम स्वच्छ प्राणवायु से नगरवासी निरोगी रहे,स्वस्थ्य लाभ लेते रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए,भाजपा पार्षद श्री ईश्वर देवांगन जी ने कहा की तखतपुर के विकास में समर्पित हमारी विधायक की प्रसंशा हेतु मैं अपने आप को रोक नही पा रहा हु,हमे क्षेत्रीय विकास हेतु दलगत से ऊपर उठकर सोचना चाहिए, हमारे बीच मतभेद भले हो मन भेद नही होना चाहिए।
लोकार्पण समारोह को मुख्यनगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी जी,श्री मुन्ना श्रीवास जी,टेकचंद कारड़ा जी,सुरेश ठाकुर जी ने क्रमशः सम्बोधित किया।
वरिष्ठ नागरिकों के साथ छोटे बच्चों के लिए उद्यान लॉक डाउन में बंद होने से उन्हें घूमने और खेलने में परेशानी होती थी। इस बारे में स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए पालिका ने उद्यान का विद्युतीकरण,सुशोभीकरण कर सोमवार लोकार्पण के दिन से यह उद्यान शहर वासियों के लिए खोल दिया गया है। लोकार्पण समारोह में सफल मंच संचालन मोहित राजपूत एवम आभार प्रदर्शन शिवनाथ देवांगन जी द्वारा किया गया।
इस मौके पर अब्दुल मुकीम अंसारी,टेकचंद कारड़ा,कैलाश देवांगन,बिहारी देवांगन, सुनील आहूजा,लक्ष्मी यादव,श्रीमती पुष्पलता नरेंद्र रात्रे,श्रीमती विमला जांगड़े(एल्डरमेन),श्री मो.अजमत हुसैन जायसी(एल्डरमेन),श्री बसंत गुप्ता(एल्डरमेन),श्री अजय लूथर(एल्डरमेन),चंद्रप्रकाश देवांगन(एल्डरमेन),जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास,घनश्याम शिवहरे,शिवनाथ देवांगन,असरफ वनक,सत्येंद्र जायसवाल,शिवबालक कौशिक, ओमप्रकाश,हरविंदरसिंग हूरा,राजवीर,अभिषेक पांडेय,मोहित राजपूत,सुनील जांगड़े,बबलू गुप्ता,पवन पांडेय एवम नगर पालिका अधिकारी,कर्मचारी सहित अन्य निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता व शहरवासी उपस्थित रहे।­

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …