छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट (7389105897)
सड़क दुर्घटना में मृत स्व. श्री उत्तरा कुमार के निकटतम वैध वारिस श्री राम प्रसाद के लिए 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत
मुंगेली 25 अगस्त 2020// जिले के मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने सड़क दुर्घटना में मृत स्व. श्री उत्तरा कुमार के निकटतम वैध वारिस ग्राम बोदा निवासी श्री राम प्रसाद के लिए 25 हजार रूपये की राशि की स्वीकृत प्रदान की है। उन्होने राशि की स्वीकृति की न्यायालय नायब तहसीलदार मुंगेली के जांच प्रतिवेदन उपरांत राज्य शासन की सड़क दुर्घटना योजना के अंतर्गत दी है।