छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शत्-प्रतिशत किसान होंगे लाभान्वित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न
मुंगेली 25 अगस्त 2020// राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार भू अभिलेख के अधिकारियों द्वारा आज कृषि विभाग के मैदानी अमलो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपसंचालक कृषि जिला मुंगेली के सभाकक्ष में दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया है कि पूर्व में यह योजना राजस्व विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जा रही थी। योजना के संपूर्ण कार्य संचालन हेतु 1 अप्रैल 2020 से कृषि विभाग को नोडल विभाग घोषित किया गया है। योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत कृषक परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्री योगेश बेस ने योजना के सॉफ्टवेयर में पंजीयन एवं डाटा संशोधन आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी. के. व्यवहार ने बताया कि जिले में 71 हजार 431 परिवारों को योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे है। जिले के शेष कृषको को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने हेतु पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पोर्टल में डाटा त्रुटिपूर्ण इंद्र्राज करने के कारण जिले में कुछ कृषकों को योजना के अंतर्गत प्राप्त नहीं हो रही है। उन कृषकों को चिन्हित कर डाटा अपडेशन की कार्यवाही तत्काल की जाए । ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि इस कार्य की कलेक्टर द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होने लाभार्थी कृषको को किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं विकास खंड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करने की बात कही। प्रशिक्षण में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अनिल शुक्ला ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कहीं। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण में भू अभिलेख के अधीक्षक श्री जेपी साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।