छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897
जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य कें्रद मुंगेली में कोरोना एंटीजन जांच केंद्र स्थापित
कोरोना (कोविड-19) के लक्षण दिखाई देने पर करा सकते है जांच
मुंगेली 27 अगस्त 2020// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय मुंगेली, जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी, पथरिया, सरगांव और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली में कोरोना एंटीजन जांच केंद्र की स्थापना की गई है। यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी अथवा आम नागरिको को कोरोना (कोविड-19) के लक्षण जैसे- गले में खराश, तेज बुखार, सिर में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर वे जिला चिकित्सालय मंुगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी, पथरिया, सरगांव और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली में स्थापित कोरोना एंटीजन जांच केंद्र में उपस्थित होकर अपना जांच करा सकते है।