Breaking News

कलेक्टर ने दी जिले के 17 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शालाओं में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 79 लाख 45 हजार से अधिक राशि की प्रशासकीय स्वीकृति

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389104897)

कलेक्टर ने दी जिले के 17 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शालाओं में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 79 लाख 45 हजार से अधिक राशि की प्रशासकीय स्वीकृति

मुंगेली 01 सितम्बर 2020// कलेकटर श्री पी.एस.एल्मा ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी जा रही है। इसी कड़ी में उन्होने जिले के 17 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शालाओं में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 79 लाख 45 हजार से अधिक राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। उन्होने बताया कि नगर पंचायत पथरिया के कन्या उच्च प्राथमिक शाला पथरिया में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 4 लाख 41 हजार 427 रूपये और नगर पंचायत सरगांव के बालक उच्च प्राथमिक शाला सरगांव में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 8 लाख 82 हजार 854 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
इसी तरह जनपद पंचायत मुंगेली के ग्राम चीनू (बलौदी) के प्राथमिक शाला, प्राथमिक शाला रामगढ़, उच्च प्राथमिक शाला धरमपुरा, प्राथमिक शाला बरेला और उच्च प्राथमिक शाला धनगांव गो. जनपद पंचायत लोरमी के प्राथमिक शाला सारसडोल, उच्च प्राथमिक शाला डोंगरियां, कस्तूरबा गांधी विद्यालय सारधा, प्राथमिक शाला समररियां, प्राथमिक शाला सिंघनपुरी, उच्च प्राथमिक शाला लगरा, प्राथमिक शाला तुलसाघाट, जनपद पंचायत पथरियां के उच्च प्राथमिक शाला चुनचुनियां और उच्च प्राथमिक शाला सोढी म. में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु प्रत्येंक के लिए 4 लाख 41 हजार की 427 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। कलेक्टर श्री एल्मा ने नगर पंचायत में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मुंगेली के कार्य पालन अभियंता और जनपद पंचायतों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए जनपद पंचायतो के विकल्प पर संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया है। उन्होने निर्माण एजेंसियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …