Breaking News

सिपेट रायपुर द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

सिपेट रायपुर द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

मुंगेली 01 सितम्बर 2020// सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सिपेट रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सिपेट में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि डिप्लोमा एंड प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी), डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी), पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडीटी- बीपीटी) पाठ्यक्रम में प्रवेश दिये जाएगा। डीपीटी और डीपीएमटी पाठ्यक्रम भी 3 वर्षों का है। जिसमें विज्ञान, गणित ,अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राए प्रवेश ले सकते हैं। पीजीडी-पीपीटी पाठ्यक्रम 2 वर्ष का है। जिसमें विज्ञान संकाय में स्नातक उत्तीर्ण प्रवेश ले सकेंगे। उन्होने बताया कि पाठ्यक्रम डीपीएमटी एवं डीपीटी में लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे द्वितीय वर्ष में ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जो भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित, जीवविज्ञान विषयों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण है, या उपयुक्त व्यवसाय में आई.टी.आई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 है विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9111001995, 8806628650 और 9090968452 पर संपर्क किया जा सकता है । सिपेट पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पूर्व देश की शीर्ष स्तर की कंपनियों द्वारा केंपस इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाता है। समस्त पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …