ग्रामीणों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात, 5 करोड़ एक लाख की लागत से बनने वाली जल आवर्धन का हुआ भूमिपूजन

छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

ग्रामीणों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात, 5 करोड़ एक लाख की लागत से बनने वाली जल आवर्धन का हुआ भूमिपूजन

पथरिया. नगर पंचायत पथरिया में 5 करोड़ एक लाख की बनने वाली जल आवर्धन जल प्रदाय योजना की भूमि पूजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जागेश्वरी वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वालदम दास आनंद कि मुख्य अतिथि ग्वाल दास अनंत अध्यक्ष नगर पंचायत डॉ व्यास नारायण द्विवेदी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संपत जायसवाल सभापति नगर पंचायत पथरिया धर्मेंद्र श्रीवास मनीष यादव इंद्रजीत यादव मनोज निषाद सलमान खान गिरिजेश दिवाकर नगर पंचायत सीएमओ सब इंजीनियर सुश्री किरण तिर्की उपस्थिति में किया गया।

सभा को सबोधित करते हुये जागेश्वरी वर्मा ने कहा कांग्रेस शासन काल में बिल्हा विधान सभा क्षेत्र के नगर पंचायत पथरिया में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। मुंगेली जिले नगर पंचायत पथरिया में लगभग पांच करोड़ के कार्य किये जा रहे हैं। भाजपा पर पर कटाक्ष करते हुये कहा कि 15 साल में नहीं कर पायी उसे कांग्रेस एक साल में पूरा कर दिखाया।

नगर पंचायत पथरिया 5 करोड़ एक लाख लागत से बनने वाले जल आवर्धन योजना से 15 वार्डों में पाइप लाइन विस्तार एवं जलापूर्ति की जाएगी। पानी टंकी का निर्माण जो कि 100000 लीटर धारा क्षमता वाली टंकी का निर्माण होना ।है वार्ड नंबर 9 में बाजार के पास संम्प वेल बनेगा जहां 10 ट्यूबवेल का पानी संग्रहित होगा और बने पानी टंकी में इसी पाइपलाइन से जोड़ पानी की आपूर्ति की जाएगी।

वहीं नगर में खुशी की लहर
वार्ड नंबर 8 निवासी निलेश पाली ने कहा कि पिछले 15 सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं आज जाकर हमें पानी की समस्या से निजात मिलेगी निश्चित रूप से यह पथरिया के लिए गौरव की बात है इसके लिए हम वार्ड पार्षद संपत जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास आनंद को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।

ग्वाल दास अनंत- अध्यक्ष नगर पंचायत पथरिया
आदरणीय श्री डेहरिया जी को धन्यवाद जिन्होंने पथरिया के लोगों की समस्याओं को समझा और 5 करोड़ 1लख का जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति स्वीकृति किया।

रमेश पांडे -सीएमओ नगर पंचायत पथरिया

शीघ्र ही नागरिकों को जल आवर्धन योजना के तहत पर्याप्त पानी प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …