छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु पीडीएस के बारदानों का होगा उपयोग
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों, समितियों, बरादाना संग्रहण केंद्रों, एकत्रित बारदानों के सुरक्षित रख रखाव हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश
मुंगेली 05 सितम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में खरीफ विपरण वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के बारदानों की व्यवस्था के संबंध में बैठक ली। बैठक में उन्होने शासकीय जिला खाद्य अधिकारी, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, जिला विपरण अधिकारी एवं जिला सहकारी केंद्री बैंक के नोडल अधिकारी को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर बारदाने का संग्रहण, परिवहन एवं भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री एल्मा ने उचित मूल्य दुकान संचालन करने वाले समितियों तथा राशन सामग्री वितरण के पश्चात् खाली बारदानों को समिति स्तर पर सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिये है। उन्होने उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री वितरण उपरांत शेष बारदानों का विक्रय नही करने के लिए जिले के सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों को कड़े निर्देश जारी करने को कहा । उन्होने आबंटन अनुरूप बारदाना उपलब्ध नही कराने वाले उचित मूल्य दुकान संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के भी बात कही है। कलेक्टर श्री एल्मा ने उचित मूल्य दुकानों, समितियों, बरदाना संगहण केंद्रो, एकत्रित बारदानों के सुरक्षित रख-रखाव हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होने उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त पीडीएस बारदानों का भुगतान छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा पंजीयक सहकारी संस्थाओं द्वारा निर्धारित दर पर किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे सहित जिला विपणन समिति के अधिकारी-कर्मचारी तथा उचित मूल्य दुकान के विक्रेता उपस्थित थे।