
कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में बैठक आयोजित
- मुंगेली 10 सितंबर 2020// कलेक्टर श्री पी. एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने हेतु प्राप्त प्रकरणों की जांच के उपरांत बैंकों को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मुंगेली में संचालित हितग्राही मुलक योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है, इसके अंतर्गत बैठक में कुल 35 प्रकरणों में विचार कर 33 प्रकरणों को विभिन्न बैंकों को ऋण स्वीकृत हेतु अनुमोदित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, महाप्रबंधक श्री एम.एल. कुशरे, जिला रोजगार अधिकारी श्री वी के केडिया सहित पी.एन.बी. तथा सेंट्रल बैंक के प्रबंधक उपस्थित थे।