
नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
ग्राम कलमीटार से आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को किया गया बरामद
बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 सितम्बर 2020 नाबालिक लड़की के माता द्वारा थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28 अगस्त 2020 को उसकी16 वर्षीय नाबालिक लड़की को आरोपी प्रवीण उर्फ शानू सूर्यवंसी ( कौशिक) बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 363 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग लड़की एवं अपहृता की पता तलाश करना शुरू कर दी गई आरोपी एवं नाबालिग लड़की का लगातार पता तलास की जा रही थी किंतु आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था किन्तु पुलिस ने आरोपी एवं अपहृता की पता तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी आरोपी व अपहृता के पता तलाश दौरान ग्राम कलमी टार से आरोपी प्रवीण उर्फ शानू कौशिक पिता ध्वजाराम कौशिक उम्र 20 साल साकिन कलमीटार बिलासपुर के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। महिला अधिकारी से नाबालिग लड़की का कथन कराया गया जो आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करना अपने कथन में बतायी आरोपी से पूछताछ करने पर भी आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366क, 376 भारतीय दंड विधान की एवं पोक्सो एक्ट की धारा 3, 4 का सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
ISB24NEWS Online News Portal

