छग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट
कलेक्टर ने ली धान खरीदी केंद्रो के समिति प्रबंधको की बैठक
मुंगेली 14 सितंबर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में धान खरीदी केंद्रो में धान की शार्टेज हुए समिति के समिति प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में उन्होने धान की शार्टेज की संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और धान की शार्टेज की पूर्ति के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो समिति प्रबंधक धान की शार्टेज की पूर्ति नही करेंगे उनके विरूद्ध सख्त अनुशासनत्माक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री उत्तर कुमार कौशिक , जिला विपरण अधिकारी सहित धान शार्टेज समिति के सभी समिति प्रबंधक उपस्थित थे।