
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस की ली गई “बैठक,,कसा जाएगा शिकंजा,,
बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक श प्रशांत अग्रवाल द्वारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित कुमार बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र पांडे (यातायात बिलासपुर) की उपस्थिति में यातायात के संबंधित सभी पांचों थानों के अधिकारियों की बैठक ली गई ।
*बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही में वृद्धि करने एवं प्रभावी ढंग से मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के निर्देश दिए गए।*जिसमें तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर कार्यवाही, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालक एवं नो पार्किंग पर कार्यवाही के साथ रेड सिग्नल जंपिंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।*कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क, हैंड क्लब्स के प्रयोग हेतु प्रेरित करने हिदायत दी गई ।*
*इसी तारतम्य में आज शाम 6:00 से 8: 00 बजे तक “विशेष अभियान” महामाया चौक सरकंडा क्षेत्र में यातायात थाने से सहा0 उप निरीक्षक सुरेश तोमर, रिवर व्यू रोड पर कोतवाली के निरीक्षक श्री अरविंद कुमार खलखो, इंदु चौक में तिफरा यातायात के प्रभारी श्री किस्पोट्टा एवं श्रीकांत वर्मा मार्ग में लिंक रोड यातायात के निरीक्षक श्री एक्का, नर्मदा नगर टर्निंग पॉइंट पर उपनिरीक्षक एच0एस0 ठाकुर द्वारा इस संबंध में विज्ञप्ति लिखे जाने तक यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में कुल 114 प्रकरण में प्रशमन शुल्क की कार्यवाही की गई।