तख़तपुर के अनेक वार्ड में पसरा घनघोर अंधेरा, स्ट्रीट लाइट नही होने से नगर जन परेशान– पार्षद ईश्वर देवांगन

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

करोंडो की बजट वाली नगर पालिका तखतपुर बीते 01 वर्ष से स्ट्रीट लाइट के लिए तरसने पर है मजबूर

तखतपुर:- नगर पालिका तखतपुर की नगर सरकार की निष्क्रियता अब नगर वासियो पर भारी पड़ने लगा है, विद्युत लाइट जैसी बुनियादी सुविधा की कमी के कारण नगर वासी विगत साल भर से अंधेरी सड़क एवं गलियो में आवागमन हेतु मजबूर है। बार बार आग्रह के बाद भी कार्यालय नगर पालिका के द्वारा स्ट्रीट लाइट उपलब्धता के सम्बंध में सार्थक प्रयास नही किया गया है। परिणाम स्वरूप निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने वार्डो में अपमान जनक परिस्थिति का सामना करने पर मजबूर है। तत्संबंध में स्थानीय प्रशासन की विफलता के मद्देनजर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार तखतपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप करने तथा पार्षद एवं निकाय निधि से स्ट्रीट लाइट क्रय किये जाने हेतु आंशिक छूट प्रदान किये जाने के सम्बंध में राज्य शासन को निर्देशित करने की मांग किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …