
अल्प संख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को प्री.मै., पो. मै. एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु वेबसाइट पर आॅनलाईन पोर्टल प्रारंभ
31 अक्टूबर तक किये जा सकते है आॅनलाईन आवेदन
मुंगेली 24 सितम्बर 2020// जिले में अल्प संख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के छात्र-छात्राओं को प्री.मै., पो. मै. एवं मेरिट कम मीन्स (इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य तकनीकीय स्तर के लिए) छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर आॅनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया गया है। छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक आॅनलाईन आवेदन किये जा सकते है। ऐसे संस्थाएं जहां अल्प समुदाय के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत् है, उन संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को आॅनलाईन पोर्टल पर प्रक्रिया कर प्रविष्टि पूर्ण करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने शासकीय अशासकीय, प्राथमिक माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठको और हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो कोे पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होने कहा है कि अल्प संख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को प्री.मै., पो. मै. एवं मेरिट कम मीन्स आॅनलाईन छात्रवृत्ति हेतु वेरिफिकेशन के लिए अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2020 तिथि निर्धारित की गई है। उन्होने आॅनलाईन किये गये आवेदनों एवं समस्त दस्तावेजों की प्रति सहित पांच दिवस के भीतर कार्यालय आदिवासी विकास विभाग को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। ताकि अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को भेजा जा सके। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे। छात्रवृत्ति से वंचित होने पर संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।