
सट्टा खिलाए जाने के दो अलग-अलग मामलों में थाना मस्तूरी की कार्रवाई
आईपीएल के शुरू होने से सटोरियों के सक्रिय होने की संभावना देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी नजर*
सट्टा पट्टी और नगद रकम जप्त*
ग्राम पेंड्री तथा ग्राम कोसमडीह में सट्टा खिलाया जा रहा था*
दो प्रकरण में दो आरोपी हुए गिरफ्तार*
आगे भी सूचना मिलने पर सटोरियों पर कार्रवाई जारी रहेगी*
बिलासपुर:-आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से सटोरियों के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को सट्टा खिलाए जाने के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के परिपालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री संजय ध्रुव तथा सीएसपी श्रीमती निमिषा पांडेय से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना मस्तूरी में मुखबिर सक्रिय कर सटोरियों के संबंध में जानकारी ली जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि मस्तूरी के ग्राम पेंड्री तथा ग्राम कोसमडीह में सट्टा खिलाया जा रहा है। कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठन का रेड कार्रवाई की गई। *इस दौरान ग्राम पेंड्री से गोलू अनुरागी पिता श्याम अनुरागी उम्र 25 वर्ष को हाथ से लिखी हुई सट्टा पट्टी तथा नगद रकम ₹1060 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त मामले में अपराध क्रमांक 392/ 2020 धारा 04 क जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया इसके साथ ही ग्राम कोसमडीह से विनोद महेश्वरी पिता हरिहर महेश्वरी उम्र 40 वर्ष को भी सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके पास से सट्टा पट्टी तथा नगद ₹430 जप्त की गई तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 393/ 2020 04क जुआ एक पंजीबद्ध किया गया*
। आरोपी विनोद माहेश्वरी काफी शातिर था पुलिस टीम को देख कर अपनी पत्नी को सामने कर खुद बेड के नीचे छुपा बैठा था थोड़ी सख्ती के बाद यह घर से बाहर निकला। मस्तूरी पुलिस के द्वारा आगे भी सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आरक्षक प्रेमशंकर बंजारे कमलेश शर्मा मिथिलेश सोनी तथा पार्क खान की सराहनीय भूमिका रही