छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389205897)
मुंगेली जिले में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में कार्यरत् कर्मियों के लिए बनेंगे 13 स्टाॅफ क्वाटर
5 करोड़ 38 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में कार्यरत् कर्मियों के लिए 13 स्टाॅफ क्वाटर बनाये जाएंगे। राज्य शासन द्वारा इन 13 स्टाॅफ क्वाटर के लिए 5 करोड़ 38 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी के लिए 56 लाख रूपये की लागत से दो और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया के लिए 28 लाख रूपये की लागत से एक स्टाॅफ क्वाटर बनाएं जाएंगे। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी के लिए एक करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से चार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया के लिए तीन करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से नौ स्टाॅफ क्वाटर बनाएं जाएंगे। कलेक्टर श्री एल्मा ने प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में कार्यरत् कर्मियों के लिए स्टाॅफ क्वाटर निर्माण हेतु शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये है।