
पूर्व में विस्तारित त्रुटि पूर्ण पाइपलाइन से सबक लेते गंभीरता एवं दूरदर्शी कार्य संपन्न कराने भाजपा पार्षदो ने की मांग*
तखतपुर:- भाजपा पार्षदो ने खपरी पंप हाउस से मोढ़े मार्ग तक नवीन पाइप लाइन हेतु स्वीकृत विस्तार कार्य दूरदृष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्य कराने की मांग की है। वरिष्ठ पार्षद ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि गत वर्ष 01 करोड़ की राशि व्यय कर पाइप लाइन विस्तार किया गया था किंतु निकाय में पदस्थ तात्कालिक अधिकारियो के लापरवाही के परिणामस्वरूप सड़क के बीचों बीच विस्तार कर दिया गया था जो क्षतिग्रस्त होने से जहाँ आमजन पेयजल संकट से दो चार हुए वही मात्र कुछ समय पूर्व बिछाई गई पाइप सड़क निर्माण के जद में आने के कारण बेकामिल हो गया है वही निकाय की 01 करोड़ रुपये का दुरुपयोग हुआ है। श्री देवांगन ने ज्ञापन में कहा है कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा नवीन पाइप लाइन विस्तार हेतु जनवरी 20220 में 49.53 लाख रुपये का धनादेश जारी किया है, किन्तु अब तक विस्तार कार्य नही होना निकाय की अराजक कार्य प्रणाली को इंगित करता है जिसके कारण नगर वासी लंबे समय से पेयजल संकट से गुजर रहे है। कुछ समय पूर्व विस्तारित पाइप लाइन जो सड़क के अंतिम छोर 80 फिट के बॉर्डर एरिया में किया जाना था सड़क के मध्य भाग में किये जाने से शासकीय राशि का बंदरबाट हुआ है, *अतीत में की गई उक्त गलतियो से सबक लेते हुए सड़क के बीच न कर सड़क की चौड़ाई की अंतिम छोर में बिछाने की मांग के साथ ही उल्लेखित किया गया है कि जिस प्रकार से प्रत्येक 03 से 04 वर्षो में रोड नवीनीकरण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के मानक अनुरूप चौड़ी सड़क बनाई जा रही है वर्तमान के 50 फिट के बनिबस्त 60 से 70 फ़ीट की आवश्यकता होगी,
यद्यपि उक्त चौड़ाई के बाहर विस्तार नही किया जाता है तो वर्तमान में बिछाये जाने वाला पाइप लाइन रोड चौड़ीकरण के दौरान कुछ ही वर्षो में फिर से क्षतिग्रस्त होगा जो जनता के पैसों का दुरुपयोग के साथ ही नगर वासी वर्तमान की भांति पुनः मीठे जल के मुख्य स्रोत से वंचित होगे।* अपनी बातों पर बल देते हुए श्री देवांगन ने प्रेषित पत्र में कहा है कि 45 वर्ष पूर्व खपरी से बिछाया गया पाइप सड़क के किनारे भाग में स्थित होने के कारण अनेक बार हुए सड़क चौड़ीकरण के दौरान एक बार भी जद में नही आया है जो 45 वर्ष पुराना होने के कारण ही अनुपयोगी हुआ है। उपरोक्त पहलुओ को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शिता का परिचय देते हुए नवीन पाइप विस्तार कार्य कराने बाबत ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौपा गया है। ज्ञापन सौपने के दौरान ईश्वर देवांगन, नैनलाल साहू, शिव देवांगन, काशी देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।